सोचता हूँ क्या दे पाउँगा जो मैंने पाया है इस देश से
क्या मैं कभी चुका पाउँगा जो मैंने पाया है इस देश से ||
फेलाना है मुझे देश सम्मान की भावना
शायद इस तरह नज़र मिला पाऊं इस देश से ||
क्या मैं कभी चुका पाउँगा जो मैंने पाया है इस देश से ||
फेलाना है मुझे देश सम्मान की भावना
शायद इस तरह नज़र मिला पाऊं इस देश से ||
खोया है हर नागरीक जाने किस होड़ मैं
दिलाना है याद उसे इस देश की ||
मौका है गडतंत्र दिवस
मिल के सुंदरता बढ़ाना है इस देश की ||
दिलाना है याद उसे इस देश की ||
मौका है गडतंत्र दिवस
मिल के सुंदरता बढ़ाना है इस देश की ||
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं
*********************************************************************************
तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए
मिट जाने वालों का गौरव गान करो ||
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,
आजादी के परवानो का सम्मान करो||
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं
मिट जाने वालों का गौरव गान करो ||
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,
आजादी के परवानो का सम्मान करो||
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं
*********************************************************************************
गाँधी स्वप्न
जब सत्य बना ,
देश तभी जब
गणतंत्र बना ,
आज फिर से याद
करे वोह कुर्बानी ,
जो थी की वीरो ने ,
और भारत गणतंत्र बना .
गणतंत्र दिवस की
शुभकामनाए
जब सत्य बना ,
देश तभी जब
गणतंत्र बना ,
आज फिर से याद
करे वोह कुर्बानी ,
जो थी की वीरो ने ,
और भारत गणतंत्र बना .
गणतंत्र दिवस की
शुभकामनाए
*********************************************************************************
मुकुट हिमालय,
हृदय में तिरंगा,
आँचल में गंगा लाई है।
सब पुण्य,
कला व रत्न लुटाने,
देखो भारत माँ आई है।
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं।
हृदय में तिरंगा,
आँचल में गंगा लाई है।
सब पुण्य,
कला व रत्न लुटाने,
देखो भारत माँ आई है।
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं।
*********************************************************************************
और प्रान्त, भेष, परिवेष
पर हम सब का एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं.
0 comments:
Post a Comment