Hindi Jokes 2

लड़का  :  बहुत अच्छा ड्रेस पहना है  ....


लड़की  : सच  .....

लड़का  : लिपस्टिक भी बहुत अच्छी  है ....

.

.

....

लड़की  : .. Thank You .

लड़का  : मेकअप भी काफी अच्छा है ..♥ .. ♥ ..♥ .. 
.

.

.

.

.

लड़की  : Thank You !! भैया

लड़का : कमाल है ... फिरभी तुम  सुंदर नहीं दिख रही हो ...... 
 
***********************************************************************************
एक आदमी पेपर पढ रहा था जब उसके बिवीने उसके सरमें फ्राईंग पॅनसे मारा.

'' यह किसलिए '' उस आदमीने पुछा.

बिवीने जवाब दिया, '' वह तुम्हारी पॅंन्टकी जेबसे एक कागजका टूकडा मिला उसपर 'जेनी' ऐसा लिखा हूवा था इसलिए. ''

'' अरे पिछले हफ्ते मै रेसकोर्स गया था और जिस घोडेपर मैने पैसे लगाए थे उसका नाम 'जेनी' था '' उस आदमीने सफाई दी.

उसके बिवीने उसकी माफी मांगी और वह काम करनेके लिए घरके अंदर चली गई.


तिन दिन बाद वह आदमी टिव्ही देख रहा था जब उसके बिवीने और एक बडे फ्राईंग पॅनसे उसके सरमें जोरसे मारा. इतने जोरसे की वह बेहोश हो गया.

जब उस आदमीको होश आया उसने पुछा, '' अब यह किसलिए मारा ''

'' कल तुम्हारे घोडेका फोन आया था इसलिए '' उसके बिवीने जवाब दिया. 
 
***********************************************************************************
एक आदमीने भगवानकी बहुत आराधना की और उसे भगवान प्रसन्न होगए.

'' हे भगवान '' उस आदमीने कहा.

'' बोल बेटा '' भगवानने कहा.

'' क्या मै एक सवाल पुछ सकता हूं ?'' उस आदमीने पुछा.

'' पुछो '' भगवानने कहा.

'' हे भगवान ... करोड साल मतलब तुम्हारे लिए कितने है ?'' उस आदमीने पुछा.

'' करोडो साल मेरे लिए एक सेकंद के बराबर है '' भगवानने कहा.

उस आदमीको बहुत अचरज हुवा.

फिर उस आदमीने आगे पुछा, '' भगवान, करोडो रुपएकी तुम्हारे लिए कितनी अहमियत रखते है ?''

भगवानने कहा, '' करोडो रुपए मेरे लिए सिर्फ एक पैसेके बराबर है ''

वह आदमी चतूरतासे बोला, '' हे भगवान, तो क्या तूम मुझे एक पैसा दे सकते हो? ''

भगवानने कहा, '' जरुर... सिर्फ एक सेकंद रुको '' 
 
***********************************************************************************
तिन रिटायर्ड बुढे पार्कमें बेंचपर बैठे बाते कर रहे थे. तिनोकी उम्र काफी होनेसे तिनोंको बराबर सुनाई नही देता था.

पहिला बुढा - आज गुरवार है नही?

दुसरा बुढा - नही आज गुरवार है ..

तिसरा बुढा - अच्छा अच्छा ... मुझे लगा आज गुरवारही है ...
***********************************************************************************
 एक सरदारने गुरुद्वारेके बाहर निकाली अपनी चप्पल चोरी ना हो जाए इसलिए एक बढीया तरकिब लडाई ....

-

-

-

-

-
-

-


-

-

-

-

-

-

-

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Popular Posts

 
© E- Fun & Joy | Blogger Blog Templates |